इंटरनेट की Popularity बढ़ने की वजह से भारत में रोज़ नए-नए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आ रहे हैं, जिनमें से एक ShareChat App भी है।
यहां पर एक User अपना Account बनाकर अपनी पसंदीदा भाषा में Content शेयर कर सकते हैं और इसका उपयोग करके Earnings भी कर सकते हैं।
चाहे आपको डांस करना पसंद हो, शायरी लिखना अच्छा लगता हो, या फिर फनी वीडियो बनाना। आप ShareChat के माध्यम से अपनी Talent दिखाकर इसे Earnings का एक जरिया बना सकते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि ShareChat से पैसे कमाने के लिए किन-किन तरीकों का उपयोग किया जाता है और कौन सी बातों का ध्यान रखना चाहिए, ताकि बेहतर तरीके से Profit कमा सकें।
यदि आप भी इंटरनेट के माध्यम से अपने लिए कोई बेहतरीन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ढूंढ रहे हैं, जहां आप अपनी Identity बना सकें, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। यह आर्टिकल आपके लिए काफी Useful हो सकता है।
इस पोस्ट में आप जानने वाले हैं !
ShareChat से पैसे कमाने के तरीके
1. दूसरे प्लेटफार्म को Refer करें
अगर आपके ShareChat Account में अच्छे-खासे Followers हो चुके हैं और आप ऐसी Category में Content बनाकर शेयर करते हैं, जहां Referral Program से लाभ कमाया जा सकता है, तो यह तरीका आपके लिए एक Best Option हो सकता है।
जी हां, दोस्तों, इंटरनेट पर आए दिन किसी न किसी प्लेटफार्म में Referral Program की सुविधा मिल जाती है।
आप वहां अपना Account बनाकर एक यूनिक Referral Link या Code प्राप्त कर सकते हैं।
यदि आपके द्वारा चुना गया प्लेटफार्म Real होता है, तो आप उनके Referral Link या Code को अपने ShareChat Account के माध्यम से शेयर कर सकते हैं।
फिर जब कोई User आपके लिंक के माध्यम से उस प्लेटफार्म पर Account बनाकर जरूरी Process को नियम और शर्तों के साथ पूरा करता है, तो इसके बदले में आपको Referral Commission मिलता है।
इस तरीके से आप हर प्लेटफार्म के नियमों के अनुसार Referral Link शेयर करके भी बेहतर Earnings कर सकते हैं।
Process :-
- सबसे पहले किसी भरोसेमंद और लोकप्रिय Referral Platform का चयन करें। उदाहरण के लिए: कुछ Refering Gaming Platforms जैसे Winzo, MPL आदि।
- अब आवश्यक जानकारी दर्ज करके उन प्लेटफार्म पर अपना Account बनाएं।
- फिर आपके बनाए गए Account में एक यूनिक Referral Code या Link मिलेगा, जिसे Copy कर लें।
- अब आप अपने ShareChat Account में आकर उस कॉपी किये गए लिंक को Promote करें। आप इसे अपने ShareChat Content के Bio, Comments जैसे जगहों पर शेयर कर सकते हैं।
- फिर जब भी कोई User आपके उस Referral Link का उपयोग करके किसी प्लेटफार्म का उपयोग करता है, तो इसके बाद आपको एक Commision मिल जाता है।
ध्यान रखें :-
- आपको किसी ऐसे प्लेटफॉर्म का चयन करना है जो यूजर्स के लिए Beneficial साबित हो।
- इसके साथ ही, सबसे पहले आपको खुद उन Apps या Websites का उपयोग करना चाहिए, और जब वे आपको सही लगे, तभी उनका चयन करके शेयर करना चाहिए।
- यह एक ऐसा तरीका है, जिसे यदि सही ढंग से उपयोग किया जाए, तो आप आसानी से इससे अच्छा Profit कमा सकते हैं।
2. Affiliate Marketing करिये
आज के समय में ऑनलाइन खरीदारी की लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। हर कोई अपनी पसंद की चीज़ को घर बैठे खरीद लेता है।
ठीक उसी प्रकार, यदि आप ऐसी Category में ShareChat पर अपना Content शेयर करते हैं, जिनके Products की Demand अधिक है, तो आप उन Products के लिए Affiliate Marketing करके Commission के रूप में कमाई कर सकते हैं।
- इसके लिए सबसे पहले आपको किसी Popular और Trusted Affiliate Partner Program को Join करना होगा, जैसे Amazon Affiliate, Flipkart Affiliate आदि।
- उसके बाद, अपनी Category से संबंधित या अन्य किसी Products का Affiliate Link प्राप्त करें।
- अब प्राप्त किए गए Affiliate Link को अपने ShareChat के Bio या Comments के माध्यम से Share करें।
- फिर जब भी कोई User आपके Product Link से खरीदारी करता है, तो उसके अनुसार आपको Commission मिलेगा।
नोट :-
- आपकी एफिलिएट लिंक के माध्यम से अगर कोई यूजर किसी प्रोडक्ट की खरीदारी करता है, तो उसके अनुसार मिलने वाला कमीशन हर प्रोडक्ट के लिए अलग-अलग होता है।
- आपके ShareChat अकाउंट में जितने ज्यादा Followers होंगे, उतना ही अच्छा फायदा आप उठा सकते हैं।
- ज्यादा प्रोडक्ट्स शेयर करने के लिए आपको Trending Topics से संबंधित प्रोडक्ट्स पर Affiliate Marketing करनी चाहिए।
3. Sponsorship के जरिए
स्पॉन्सरशिप एक ऐसा माध्यम है जिससे Online और Offline दोनों तरीकों से कमाई की जा सकती है।
कई बड़ी कंपनियां अपने Product का प्रचार-प्रसार करवाने के लिए उन Creators के पास जाती हैं, जिनके पास बड़ी संख्या में Audience होती है।
यदि आपके ShareChat Account में भी अच्छी-खासी Followers संख्या है, तो आप इन कंपनियों से अपने Followers के हिसाब से पैसे चार्ज कर सकते हैं।
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने ShareChat Account पर Regular High Quality वाला Content शेयर करना होगा।
- जैसे-जैसे आपके अकाउंट के Followers बढ़ते जाएंगे, वैसे-वैसे कंपनियां आपसे संपर्क करने लगेंगी।
- इसके बाद, आप इन कंपनियों के साथ बातचीत करके Sponsorship Deal तय कर सकते हैं और आप उनके Product के लिंक, फोटो, या वीडियो बनाकर उनका प्रचार-प्रसार कर सकते हैं।
जरूरी बात :-
- स्पॉन्सरशिप आपको तभी मिलेगा जब आपके कंटेंट में Quality होगी और आपके पास अच्छी-खासी Audience होगी।
- इसमें Success पाने के लिए आपको निरंतर अपने काम की Quality को बेहतर बनाना होगा।
- यदि आपके Contact में कोई ऐसी Companies हैं, जो स्पॉन्सरशिप देती हैं, तो आप उनसे स्वयं भी Contact कर सकते हैं।
4. दूसरे के अकाउंट में फॉलोअर्स से बढ़ाकर
आपको पता ही होगा कि किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलोवर्स बढ़ाना कितना Hard काम होता है।
ऐसा इसलिए क्योंकि हर प्लेटफॉर्म में Competition बहुत बढ़ चुका है, जिससे जल्दी सफलता प्राप्त करना थोड़ा Difficult हो जाता है।
लेकिन ऐसे बहुत से लोग होते हैं जो ShareChat में नए अकाउंट बना लेते हैं और बड़े Creators के पास जाकर अपने अकाउंट को प्रमोट करवाते हैं, जिसके बदले वे उन्हें अच्छे पैसे भी देते हैं।
तो आप भी छोटे Creators से अपने अकाउंट को प्रमोट करवा सकते हैं और उनके बदले कुछ पैसे Charge कर सकते हैं।
नोट :-
- जब आप किसी से भी Followers बढ़वाने के लिए प्रमोशन करवा रहे हैं तो जो फॉलोवर्स आपको मिल रहा है वह Real और Active होने चाहिए।
FAQ – ShareChat से पैसे कमाने से जुड़े महत्वपूर्ण सवालों के जवाब
Q1. ShareChat क्या है?
Ans. यह एक लोकप्रिय भारतीय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जिसका उपयोग विभिन्न प्रकार की भाषाओं में किया जा सकता है।
इसमें वीडियो, इमेज, जोक्स, स्टेटस, न्यूज, ट्रेंडिंग टॉपिक और अन्य प्रकार के कंटेंट को देखा और शेयर किया जा सकता है।
Q2. ShareChat App को डाउनलोड कहाँ से करें?
Ans. एक एंड्रॉइड यूजर इस ऐप को Play Store से डाउनलोड कर सकता है।
Q3. ShareChat में फॉलोवर्स कैसे बढ़ाएं?
Ans. इसमें फॉलोवर्स बढ़ाने के कई तरीके हैं, जैसे –
- High Quality कंटेंट बनाकर शेयर करना।
- केवल Original Content और Trending Topics पर अधिक ध्यान देना।
- हर दो-तीन दिन में Photo और Video पोस्ट करते रहना।
- अपने यूजर्स के साथ जुड़े रहना।
Q4. ShareChat किस देश का है?
Ans. यह एक भारतीय कंपनी है।